Pujari Granthi Samman Yojana: दिल्ली के पंडितो को केजरीवाल जी की 18000 रुपये महीना Scheme

1.पहले की गई कुछ Yojanay
दिल्ली में संजीवनी और महिला सम्मान योजना के बाद आम आदमी पार्टी ने एक ओर योजना का ऐलान किया इसका फायदा दिल्ली में आम आदमी पार्टी की जीत मिलने पर मिलेगा। पहले ही जहां उन्होंने महिलाओं के लिए मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना शुरू करने का ऐलान किया, तो उसके बाद उन्होंने दिल्ली के सीनियर सिटीजंस के लिए संजीवनी योजना शुरू करने का ऐलान किया, फिर उसके बाद उन्होंने दलित समुदाय के छात्रों के लिए डाॅ अंबेडकर सम्मान छात्रवृत्ति योजना शुरू करने का ऐलान किया

2. Pujari Granthi Samman Yojana
तीसरी योजना का नाम है पुजारी ग्रंथि सम्मान योजना क्या है अरविंद केजरीवाल ने आज की घोषणा करते हुए ऐलान किया कि दिल्ली में पुजारी और गुरुद्वारों के ग्रंथियां को हर महीने 18000 रुपए का वेतन।

3. इसमें कौन कौन शामिल है
हालांकि इस योजना में church priest को शामिल नहीं किया। साल 2019 से सभी इमाम को 18000 रुपए का वेतन दे रही है। अरविंद केजरीवाल खुद कनॉट प्लेस हनुमान मंदिर जाकर योजना के लिए रजिस्ट्रेशन की शुरुआत कर चुके है और इसी को लेकर Delhi के मंदिरों के पुजारी खुश नजर आ रहे हैं।

4. Arvind kejriwal जी ने क्या कहा अरविंद केजरीवाल जी ने क्या कहा “आज मैं एक बेहद महत्वपूर्ण घोषणा करने जा रहा हूं। यह उन लोगों के लिए जिनका समाज के प्रति बहुत बड़ा कंट्रीब्यूशन होता है लेकिन कभी किसी सामान कभी भी समाज ने उनकी तरफ ध्यान नहीं दिया, किसी पार्टी किसी सरकार ने उनकी तरफ ध्यान नहीं दिया। आज जो योजना का मैं ऐलान करने जा रहा हूं इस योजना का नाम है पुजारी ग्रंथि समाज सम्मान योजना(Pujari Granthi Samman Yojana) आज इस योजना के जरिए हम इसे में वेतन या salary नहीं कहूंगा एक तरह से इनका सम्मान करने के लिए इसकी घोषणा कर रहे हैं कि लगभग 18000 रुपए महीना

5. कब चालू होगी
इसके बारे अभी कुछ ज्यादा खास Delhi के पूर्व CM ओर aam aadmi party के अध्यक्ष अरविंद केजरीवाल जी ने लॉन्च नहीं किया है। सिर्फ ये बताया है कि इसको चुनाव जीतने के बाद पूरी Delhi में लागू किया जाएगा

ओर जानकारी के लिए Blog में बनने रहे।

Leave a Reply