5 cheez

AAP vs BJP vs Congress के चुनावी वादे संकल्प पत्र दिल्ली 2025

आम आदमी पार्टी vs बीजेपी vs कांग्रेस के चुनावी वादे संकल्प पत्र दिल्ली 2025

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में तीनों पार्टियों आम आदमी पार्टी बीजेपी कांग्रेस दिल्ली इलेक्शन में अपने मुद्दों को लेकर उतरी हैं। कुछ दिनों पहले उन्होंने अपना संकल्प पत्र की घोषणा की है। कुछ बातें उसमें उन्होंने अपने दिल्ली वालों के लिए जोड़ी हैं। जो इस लेखन में लिखा गया है चुनावी पार्टियों के कुछ बेहतरीन मुद्दे जो उन्हें इस चुनाव में जीता सकते हैं।

आम आदमी पार्टी का संकल्प पत्र

  • सभी को रोजगार की गारंटी
  • सभी महिलाओं को ₹2100 की गारंटी
  • फर्जी पानी के बिल माफ करने 
  • संजीवनी योजना 60 साल से अधिक उम्र के लोगों का मुफ्त इलाज
  • 24 घंटे पानी की सप्लाई
  • यमुना नदी का जल साफ करेंगे
  • यूरोप जैसी सदके
  • डॉ अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना
  • छात्रों के लिए बस यात्रा फ्री दिल्ली मेट्रो ट्रेन में किराया पर 50% छूट
  • पुजारी और ग्रंथि को 18 हजार रुपए मासिक
  • किरायेदारों को मुफ्त बिजली और पानी
  • सीवर ठीक करने का काम
  • राशन कार्ड की समस्या होगी हाल
  • ऑटो टैक्सी और ई रिक्शा चालू करो को डेट की शादी के लिए एक लाख रुपये बच्चों को फ्री कोचिंग के साथ जीवन बीमा और स्वास्थ्य बीमा
  • RWA को प्राइवेट सिक्योरिटी गार्ड रखने के लिए फंड
बीजेपी का संकल्प पत्र
  • ₹2500 की आर्थिक मदद गरीब महिला को प्रति महीने
  • ₹21000 की आर्थिक मदद और 6 पोषण किट हर गर्भवती महिला को
  • ₹500 में LPG सिलेंडर और गरीब परिवार की महिला को होली एवं दीपावली पर एक–एक सिलेंडर मुफ्त
  • पहले कैबिनेट बैठक में आयुष्मान भारत योजना करेंगे लागू जिसमें ₹5 लाख तक का मुफ्त इलाज केंद्र सरकार द्वारा और ₹5 लाख तक का अतिरिक्त मुक्त इलाज राज्य सरकार द्वारा
  • ₹10 लख रुपए तक का मुफ्त इलाज सभी वरिष्ठ नागरिकों को एवं निशुल्क OPD चिकित्सा और DIAGNOSTIC सेवा भी
  • वरिष्ठ नागरिकों को पेंशन ₹2500 प्रति महीने और 70+ वर्ष के वरिष्ठ नागरिक विधवाओं बेसहारा और परित्यक्त महिलाओं की पेंशन ₹3000 प्रति महीना
    मात्र ₹5 में पौष्टिक भोजन की सुविधा अटल कैंटीन में
  • व्यापक कुशल और भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति अपनाएंगे एंड DTC मोहल्ला क्लीनिक क्लासरूम EXCISE पॉलिसी जल बोर्ड आदि से जुड़े घोटाले की जांच के लिए SIT का गठन होगा
  • KG और PG तक सरकारी शिक्षण संस्थानों में मुफ्त शिक्षा
कांग्रेस का संकल्प पत्र
  • महिलाओं को 2500 रुपए मासिक सहायता महंगाई
  • मुक्ति योजना के तहत कुकिंग गैस सिलेंडर ₹500 में देने का वादा
  • मुफ्त राशन किट का वितरण जिसमें 5 किलो चावल 2 किलो चीनी 1 किलो खाना पकाने वाला तेल 6 किलो दाल और 250 ग्राम चाय शामिल होगी
  • दलितों को फ्री चार धाम यात्रा
  • अनुसूचित जाति के छात्रों की स्कॉलरशिप राशि बढ़ाई जाएगी
  • प्यारी दीदी योजना के तहत विधवा महिलाओं की बेटियों की शादी के लिए 1.1 लाख रुपए की सहायता दी जाएगी
  • 100 इंदिरा कैंटीन बनेगी
  • दिल्ली में निकली नई नौकरियों में महिलाओं के लिए 33% पद रिजर्व का वादा
  • 25 लाख तक का फ्री हेल्थ कवरेज दिया जाएगा जिसमें
  • दवाइयां भी शामिल होगी
  • 24*7 घंटे डिस्पेंसरी खुलेंगे
  • दिल्ली में 300 यूनिट बिजली फ्री और 24 घंटे स्वच्छ पानी की सप्लाई
  • दिल्ली के किसानों के बकाया एवं नए बिल कनेक्शन फीस कम करी जाएगी
Exit mobile version